Aajtak.in/Sports
साल 2022 के बाद के टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
आयरलैंड के खिलाफ हुए टी20 मैच में अर्शदीप ने 1 विकेट तो जरूर लिया, लेकिन डेथ ओवर्स में उनकी सुताई हो गई.
20वें ओवर में उन्होंने 22 रन (वाइड और नोबॉल के रन भी शामिल) दिए. अर्शदीप ने मैच में 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया.
अर्शदीप ने साउथैम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2022 को टी20 में डेब्यू किया था.
2022 के बाद हुए टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके नाम 32 मैचों में 49 विकेट हैं.
आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच के बाद अर्शदीप सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
यूजर्स ने कहा कि आखिर अर्शदीप को लास्ट ओवर में क्या हो जाता है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा आखिरी ओवर अर्शदीप को देते ही क्यों हैं?
इससे पहले डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड हुए पहले टी20 मैच में आयरलैंड को भारत ने DLS नियम के तहत 2 रनों से हरा दिया.