'वो पहली पसंद नहीं...', अर्शदीप के बारे में क्या बोल गए पूर्व बॉलिंग कोच

17 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

अर्शदीप ने संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे. मगर अब उनको लेकर पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा बयान दिया है.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्शदीप ने टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी. तब पारस ने गुरुमंत्र देते हुए कहा कि यह परिस्थिति पर डिपेंड करता है.

पारस ने कहा- फिलहाल, अर्शदीप टेस्ट में पहली पसंद नहीं हो सकता है, लेकिन वह बहुत दूर नहीं है. यह सब फिटनेस पर भी निर्भर करता है.

पारस ने कहा- शायद ऑस्ट्रेलिया में अगर भारत 4 तेज गेंदबाजों के साथ खेले तो अर्शदीप के पास मौका होगा. भारतीय जमीन पर यह मुश्किल होगा.

पारस ने कहा- उसे थोड़ा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है. अपनी स्विंग पर कंट्रोल पाना और रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करना भी सीखना है.