23 April 2023 By: Aajtak Sports

अर्शदीप ने लगातार दो मिडिल स्टम्प तोड़े, IPL को लाखों का नुकसान, VIDEO

IPL and Jio Cinema

IPL 2023 में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से करारी शिकस्त दी

IPL and Jio Cinema

आईपीएल के सबसे महंगे (18.5 करोड़ रुपये) प्लेयर सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

IPL and Jio Cinema

मुंबई को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. 6 विकेट बाकी थे. तब अर्शदीप ने 2 रन देकर 2 विकेट लेकर मैच जिताया.

IPL and Jio Cinema

इसी ओवर में अर्शदीप ने तीसरी और चौथी बॉल पर तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा को क्लीन बोल्ड भी किया

IPL and Jio Cinema

इन्हीं दोनों विकेट को लेने में अर्शदीप की बॉल से लगातार दोनों बार मिडिल स्टम्प भी दो टूकड़ों में टूट गया

IPL and Jio Cinema

HT की रिपोर्ट्स की मानें तो एलईडी स्टंप और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 24 लाख रुपये होती है.

IPL and Jio Cinema

एक अधिकारी के मुताबिक, यदि एक स्टम्प टूट जाता है, तो पूरा सेट ही बेकार हो जाता है, नुकसान पूरा होता है

IPL and Jio Cinema

अर्शदीप ने लगातार 2 मिडिल स्टम्प तोड़े हैं. ऐसे में उन्होंने दो सेट खराब कर दिए. इस हिसाब से IPL को 48 लाख का नुकसान हुआ.