22 JAN 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच आज (22 जनवरी) से पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में हैं. मुकाबला 7 बजे शुरू होगा.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI
इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब हैं, वह युजवेंद्र चहल का ऑलटाइम रिकॉर्ड तोड़ने से 2 विकेट दूर हैं.
अर्शदीप सिंह संभवत: आज (22 जनवरी) को ही कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में यह रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.
जुलाई 2022 में अपने डेब्यू के बाद से अर्शदीप सिंह ने 60 टी20 इंटरनेशल मैचों में 8.32 की इकोनॉमी रेट और 18.10 की औसत से 95 विकेट लिए हैं.
नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे.
अब अर्शदीप सिंह के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रचने का मौका है. वह सिर्फ दो विकेट और लेते ही वह युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ देंगे.
चहल के नाम टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है. चहल ने फिलहाल 80 टी20 मैचों में 96 विकेट झटके हैं.
भारत के लिए सबसे अधिक टी20 विकेट युजवेंद्र चहल- 96 विकेट अर्शदीप सिंह- 95 विकेट भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट हार्दिक पंड्या- 89 विकेट
अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट लिए. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम मे लिए तब एक्स फैक्टर रहे थे.