25 JAN 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार (25 जनवरी) को सीरीज का दूसरा टी20 चेन्नई में है.
Credit: PTI, AP, AFP, BCCI
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह एक अनोखा शतक अपने नाम कर सकते हैं.
दरअसल, अर्शदीप के नाम इस मैच के जरिए टी20I में 100 विकेट पूरा करने का मौका है.
अर्शदीप अब तक 61 टी20I मुकाबलों में 97 विकेट हासिल कर चुके हैं. जो भारतीयों में सर्वाधिक है.
ऐसे में चेन्नई में अर्शदीप लय में रहे तो वो 3 विकेट लेते ही टी20I में 100 विकेट हासिल कर लेंगे. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बन जाएंगे.
अर्शदीप ने कोलकाता टी20 में कमाल की गेंदबाजी की थी. तब उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
स्टार तेज गेंदबाज ने कोलकाता टी20 में बेन डकेट (4) और फिल सॉल्ट (0) को निपटाया था.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी के नाम हैं. उन्होंने 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं.
भारत के लिए सबसे अधिक टी20 विकेट अर्शदीप सिंह- 97 विकेट युजवेंद्र चहल- 96 विकेट भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट हार्दिक पंड्या- 91 विकेट
अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट लिए. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम मे लिए तब एक्स फैक्टर रहे थे.