10 छक्के, शतक और 4 विकेट... 18 साल के ऑलराउंडर ने मचाया तूफान

Aajtak.in/Sports

20  June 2023

Credit: fancode, Social Media

इन दिनों एक 18 साल का भारतीय ऑलराउंडर काफी सुर्खियों में बना हुआ है. उसने बैट और गेंद से धमाल मचाया हुआ है.

इस प्लेयर का नाम अर्शिन कुलकर्णी है, जो इस समय महाराष्ट्र प्रीमियर लीग धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है.

अर्शिन इस लीग में ईगल नासिक टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने बल्ले के साथ ही गेंद से तूफानी प्रदर्शन किया है.

अर्शिन ने पुणेरी बप्पा के खिलाफ 54 गेंदों पर 117 रनों की तूफानी पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 216.67 का रहा.

ओपनिंग करने आए दाएं हाथ के बल्लेबाज अर्शिन अपनी पारी में सिर्फ 3 चौके लगाए, मगर 13 छक्के जड़ दिए. 

इसके बाद गेंदबाजी करने आए अर्शिन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाई.

पुणेरी को आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे. तब तेज गेंदबाज अर्शिन ने 2 विकेट लेकर 4 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.