भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की. 

By: Aajtak Sports

अरुण लाल ने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा से शादी की है. 

Photo: Facebook

बुलबुल साहा और अरुण लाल 2 मई को कोलकाता में एक-दूजे के हुए.

Photo: Facebook

दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

Photo: Facebook

बुलबुल साहा एक स्कूल टीचर हैं, जो अभी भी पढ़ाती हैं. 

Photo: Facebook

बुलबुल साहा को कुकिंग पसंद हैं, वह प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं. 

Photo: Facebook

बुलबुल साहा की सौरव गांगुली के परिवार के साथ फोटो वायरल है.

Photo: Facebook

अरुण लाल और बुलबुल साहा अब एक-दूजे के हो चुके हैं. 

Photo: Facebook

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें