क्रिकेटर ने बाल कटवाए और नहीं दिए रुपये, नाई बोला-पैसे दे दो, वरना...

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: Social MEDIA/Getty

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. 

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी एशेज सीरीज के लिए कंगारू टीम का पार्ट हैं.

अब कैरी से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया सामने आ रहा है. कैरी ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले नाई की दुकान पर बाल कटवाए.

बाल कटवाने का कुल चार्ज 30 पाउंड (3182 रुपये) रहा, लेकिन कैरी के पास कैश नहीं था. ऐसे में कैरी ने नाई को बैंक ट्रांसफर के जरिए रुपये भेजने बात कही.

हालांकि तीन दिन बीत जाने के बाद भी कैरी ने पैसे नहीं चुकाए हैं. अब बार्बर एडम महमूद ने कैरी को चेतावनी दी है कि वह सोमवार (10 जुलाई) तक पैसे चुकता कर दें. 

एडम ने इंग्लिश वेबसाइट द सन से कहा, 'मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं. मैं उन्हें संदेह का लाभ दे रहा हूं, लेकिन अगर सोमवार तक भुगतान नहीं किया गया तो यह अच्छी बात नहीं होगी.'

एलेक्स कैरी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो को स्टम्प आउट करके काफी सुर्खियों में आए थे.