स्टेड‍ियम में पहुंचे दर्शक ने क्रिकेटर को द‍िखाया तरबूज, फिर...VIDEO

Credit: BCCI, Getty, Social Media

एशेज सीरीज 2023 में ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर समाप्त हुई. 

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 295 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 12 रन की हो गई है. 

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है. ऐसे में वह ओवल टेस्ट को जीतकर या ड्रॉ कर सीरीज में विजय चाहेगी. 

फिलहाल इस टेस्ट का एक मोमेंट खूब वायरल हो रहा है, जब एक दर्शक ने इंग्लैंड के क्रिकेटर मार्क वुड को तरबूज द‍िखाया. 

इसके बाद मार्क वुड बाउंड्री लाइन क्रॉस कर दर्शक दीर्घा की तरफ आए, फिर उन्होंने तरबूज पर KISS किया. 

इसके बाद मार्क ने तरबूज को ट्रॉफी के स्टाइल में उठाया और तरबूज को हाथ में लेकर ऑटोग्राफ दिया. 

इंग्लैंड की टीम ओवल में खेले जा रहे इस टेस्ट को जीतना चाहेगी ताकि एशेज सीरीज 2-2  से बराबरी हो सके. 

वैसे इस टेस्ट में स्टीव स्म‍िथ को नॉट आउट दिए जाने पर भी बवाल हो रहा है, टीवी अंपायर ने स्म‍िथ के ख‍िलाफ की गई नॉट आउट की अपील को नकार द‍िया था.