क्रिकेट में इस चीज पर बवाल, आमने-सामने आए दो प्रधानमंत्री

क्रिकेट में इस चीज पर बवाल, आमने-सामने आए दो प्रधानमंत्री

Aajtak.in

4 July 2023

Credit: ICC/Getty Images/ECB

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 के बीच लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में खूब बवाल हुआ. 

दरअसल, जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टम्प किया, उस पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. 

अब इस मामले में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋष‍ि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज आमने सामने आ गए हैं. 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रवक्ता के माध्यम से कहा था कि पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने खेल भावना का पालन नहीं किया. 

प्रवक्ता ने कहा था, सुनक अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स से सहमत हैं. स्टोक्स ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के तरीके से कोई मैच नहीं जीतना चाहेंगे. 

अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अल्बनीज ने कहा, 'मुझे पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों पर गर्व है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो एशेज मैच जीते हैं.

पीएम ने ट्वीट में ल‍िखा, 'ऑस्ट्रेलिया एल‍िसा हीली और पैट कम‍िंस के साथ खड़ी है. 

दोनों टीमें विजयी होकर आएंगी तो हम उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. वही पुराने ऑस्ट्रेलियन्स, हमेशा जीतते हैं.'

दरअसल, बवाल की कहानी जॉनी बेयरस्टो के आउट होने को लेकर है. उन्हें क्रीज से निकलने के बाद स्टम्प आउट कर दिया गया. 

इसका असर यह हुआ कि MCC सदस्य मैच के पांचवे दिन लंच ब्रेक के दौरान लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर से भ‍िड़ गए. 

इस घटना के बाद लॉर्ड्स मैदान के मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब  (MCC) के तीन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया.

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ में 43 रनों से जीत हासिल की. 

इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.