IPL में फिसड्डी रहा था ये खिलाड़ी... अब टेस्ट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 IPL में फिसड्डी रहा था ये खिलाड़ी... अब टेस्ट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Aajtak.in

9 July 2023

Getty, IPL and Social Media

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीत हासिल की.

इंग्लैंड की जीत में हैरी ब्रूक ने अहम भूमिका निभाई. ब्रूक ने मैच की चौथी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 गेंदों पर 75 रन बनाए.

इस पारी के दौरान ब्रूक ने एक खास रिकॉर्ड बनाया. ब्रूक अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन (गेंदों के मामले में) बनाने वाले प्लेयर बन गए.

ब्रूक ने 1058 गेंद खेलकर अपने हजार रन पूरे किए. उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम को पछाड़ दिया, जिन्होंने 1140 गेंद खेलकर अपने एक हजार टेस्ट रन पूरे किए थे.

24 साल के हैरी ब्रूक का यह महज 10वां टेस्ट मैच था. वह अबतक चार शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं.

ब्रूक ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भाग लिया था. हालांकि ब्रूक बल्ले से फ्लॉप रहे और 11 मैचों में 21.11 की औसत 190 रन बना पाए.

एक मैच में उन्होंने शतक लगाया, वहीं बाकी 10 पारियों में वह 90 रन बना पाए. ब्रूक को सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.