Aajtak.in/Sports
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है.
मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का जलवा देखने को मिला. वुड ने पहले दिन के शुरुआती सेशन में काफी तेज गति से गेंदबाजी की.
इस दौरान वुड ने 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया.
ख्वाजा रफ्तार से पूरी तरह चकमा खा गए और बॉल स्टम्प पर जा लगी. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए काफी खास है. स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे.
हालांकि सौवें टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए और 22 रनों के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और वह इस मुकाबले को ड्रॉ या जीतकर एशेज रिटेन करना चाहेगी.