मोईन अली को हाथ पर स्प्रे करना पड़ा भारी, ICC ने दी ये सजा

Aajtak.in/Sports

18 June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबले एजबेस्टन में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले के जरिए इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है.

हालांकि मोईन अली के लिए वापसी यादगार नहीं रही है. अब मोईन अली पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है.

आईसीसी के आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मोईन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा है.

इसके साथ ही मोईन अली के खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिए गए.

मोईन ने अंपायर से अनुमति लिए बिना अपने दाएं हाथ को सुखाने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया था.

मोईन को कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का दोषी पाया, जो खेल भावना के खिलाफ व्यवहार करने पर लागू होता है.