Aajtak.in
Credit: ICC/Getty Images/ECB
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 के बीच लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में जमकर बवाल हुआ.
इस टेस्ट में सबसे ज्यादा बवाल जॉनी बेयरस्टो के आउट को लेकर हुआ. जब उन्हें क्रीज से निकलने के बाद स्टम्प आउट कर दिया गया.
इसका असर यह हुआ कि MCC सदस्य मैच के पांचवे दिन लंच ब्रेक के दौरान लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर से भिड़ गए.
इस घटना के बाद लॉर्ड्स मैदान के मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के तीन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया.
वहीं मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जहां जॉनी ने हाथ मिलाते हुए कमिंस को अजीबोगरीब रिएक्शन दिया.
लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ में 43 रनों से जीत हासिल की.
इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.
ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में हुए पहले टेस्ट मैच को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से जीता था.
अब एशेज सीरीज 2023 का अगला मैच 6 जुलाई से लीड्स में होगा.