Aajtak.in
Credit: ICC/Getty Images/ECB
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया है. मैच के आखिरी दिन काफी बवाल हुआ.
यह पूरा बवाल इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर में जॉनी बेयस्टो के स्टम्प आउट को लेकर हुआ.
उस ओवर में कैमरन ग्रीन की आखिरी गेंद को बेयरस्टो ने डक किया, जिसके बाद बॉल विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्ताने में चली गई.
बेयरस्टो गेंद खेलकर तुरंत क्रीज से बाहर निकल आए, जिसके बाद विकेटकीपर कैरी ने गेंद को विकेट्स पर मार दिया.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अपील के बाद मामला तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस के पास गया.
रिप्ले में जॉनी बेयरस्टो क्रीज से बाहर पाए जाते हैं और नियमानुसार इरास्मस ने उन्हें आउट करार दिया.
बेयरस्टो के आउट होने के बाद अंग्रेज फैन्स आगबबूला हो गए. जब ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने हूटिंग की.
उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर का लॉन्ग रूम में दर्शकों से आमना-सामना भी होता है.