एशेज में बवाल... स्टार्क ने लपका कैच लेकिन बल्लेबाज रहा नॉटआउट, VIDEO

एशेज में बवाल... स्टार्क ने लपका कैच लेकिन बल्लेबाज रहा नॉटआउट, VIDEO

Aajtak.in

2 July 2023

Credit: ICC/Getty Images/ECB

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. पूरा ड्रामा मिचेल स्टार्क द्वारा लपके गए एक कैच को लेकर रहा.

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कैमरन ग्रीन की गेंद पर बेन डकेट ने फाइन लेग की ओर रैम्प शॉट खेला. शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद हवा में खड़ी हो गई.

वहां मौजूद मिचेल स्टार्क ने अपनी बाईं तरफ तेजी से दौड़ते हुए कैच लपक लिया. हालांकि कैच पूरा करने के बाद गेंद जमीन को छू गई. मैदानी अंपायर कैच को लेकर आश्वस्त थे और उन्होंने बल्लेबाज को आउट करार दिया.

बेन डकेट संतुष्ट नहीं थे, ऐसे में मामला तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस के पास पहुंचा. इरास्मस का मानना था कि स्टार्क ने कैच तो पकड़ लिया है, लेकिन जब गेंद जमीन को टच कर रही थी तब वह पूरी तरह नियंत्रण में नहीं थे.

ऐसे में इरास्मस ने डकेट को नॉटआउट करार दिया. इस फैसले से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम खफा नजर आई. कैच पर विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी को भी सफाई देनी पड़ी.

एमसीसी ने कहा, 'नियम 33.3 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैच तभी पूरा होगा जब फील्डर का गेंद और गति पर पूरा नियंत्रण हो. इससे पहले गेंद जमीन को नहीं छू सकती है. '

एमसीसी ने आगे कहा, 'इस मामले में जब गेंद जमीन को टच कर रही थी तो मिचेल स्टार्क स्लाइड कर रहे थे. इसलिए उनका गति पर नियंत्रण नहीं था.' खैर जो भी हो इस फैसले को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट मिला है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने चार विकेट पर 114 रन बना लिए थे. बेन डकेट 50 और बेन स्टोक्स 29 रन पर नाबाद थे.