बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

Aajtak.in

10 July 2023

Getty and Social Media

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से जीत हासिल की.

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 50 ओवरों में हासिल कर लिया.

स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पांचवीं बार 250 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले टेस्ट कप्तान हैं. 

बेन स्टोक्स ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.

धोनी की कप्तानी में भारत ने चार मौके पर 250 या उससे ज्यादा के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया था.

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) और रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.

पोंटिंग और लारा की कप्तानी में उनकी टीमों ने तीन-तीन बार 250 या उससे ज्यादा का टारगेट हासिल कर लिया था.