Aajtak.in/Sports
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एशेज सीरीज का इकलौता टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में खेला गया है.
इस मुकाबले में इंग्लैंड की लेफ्ट-आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
सोफी ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. सोफी ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी पांच विकेट चटकाए.
इसके साथ ही सोफी उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्होंने ट्रेंटब्रिज के मैदान पर टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए.
जिमी एंडरसन, रिचर्ड हैडली, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
सोफी इंग्लैंड की चौथी गेंदबाज बन गई हैं जिन्होंने वूमेन्स टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 257 रनों पर सिमट गई थी, जिसके चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 268 रनों का टारगेट मिला.