Aajtak.in
Credit: Getty/Social Media
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली.
ख्वाजा दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नन्ही बिटिया आयशा के साथ पहुंचे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीन साल की आयशाा ख्वाजा के गोद में बैठी रहीं और उसने अपने पापा को काफी परेशान भी किया.
हालांकि ख्वाजा ने बेटी को संभालने के साथ-साथ पत्रकारों के सारे सवालों के जवाब दिए.
आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा की वाइफ का नाम रेचल मेक्लेनन है. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी.
रचेल उस्मान ख्वाजा से उम्र में नौ साल छोटी हैं. रेचलअपनी ग्लैमरस लुक के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं.
रचेल उस्मान ख्वाजा से उम्र में नौ साल छोटी हैं. रेचलअपनी ग्लैमरस लुक के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं.