पंड्या को कप्तान ना बनाने पर नेहरा ने दिया र‍िएक्शन, बोले- हैरानी है क्योंकि...

24 JUL 2024

Credit: IPL, Getty, PTI 

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद हार्दिक पंड्या टीम इंड‍िया के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे. 

लेकिन उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी गई, इस वजह से हार्दिक कप्तान नहीं बन सके. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे से पहले बताया कि फिटनेस के मसले पर हार्दिक पिछड़ गए. 

अगरकर ने कहा उन्हें कप्तान के तौर पर ऐसा खिलाड़ी चाहिए था जो हर समय उपलब्ध रहे. अब हार्दिक के साथ आईपीएल में काम कर चुके आशीष नेहरा ने इस मामले पर कमेंट किया है. 

नेहरा ने कहा- क्रिकेट के हिसाब से इस बात ने नहीं चौंकाया, इस तरह की चीजें होती हैं. लेकिन वह वर्ल्ड कप में उपकप्तान था तो हैरानी हुई. 

नेहरा ने आगे कहा- एक नया कोच आया है तो उसके साथ एक नई सोच भी है. हर कोच के सोचने का तरीका अलग होता है. 

गुजरात के हेड कोच नेहरा नेहरा यहीं नहीं रुके और बोले- कुछ दिन पहले गौतम गंभीर ने कहा कि था कि फिटनेस जरूरी है. वह (हार्दिक) एक ही फॉर्मेट खेलता है. वह वनडे में है लेकिन कम खेलता है. 

यह साल वर्ल्ड कप का था और अब तो हर दो साल में वर्ल्ड कप आता है. इसलिए हार्दिक या किसी कप्तान के लिए लगातार खेलना मुश्किल होगा. 

नेहरा ने कहा शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने पर कहा कि यह अच्छी सोच है.

नेहरा ने इस दौरान यह भी कहा भारतीय क्रिकेट के लिए हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन ज्यादा क्रिकेट होने से कप्तानी में बदलाव हो रहे हैं.