नेहरा जी का बेटा छाया! पापा की नकल करने का VIDEO वायरल
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/Social Media
IPL में गुजरात टाइटन्स (GT) के हेड कोच की भूमिका पूर्व भारतीय तेज गेंदबाजा आशीष नेहरा संभाल रहे हैं.
आशीष नेहरा की कोचिंग का कमाल भी IPL में दिखा है. उनके निर्देशन में गुजरात की टीम प्वांइट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर पहुंच गई है.
गुजरात टाइटन्स ने 8 मैच खेले हैं और 6 मैच जीते हैं. ऐसे में प्लेऑफ के लिए गुजरात काफी मजबूत दिख रही है.
इसी बीच आशीष नेहरा के बेटे आरुष नेहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पिता की नकल करते हुए दिख रहे हैं.
यह वीडियो गुजरात टाइटन्स (GT) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. आरुष गुजरात की किट पहने दिख रहे हैं.
वीडियो में आरुष नेहरा हूबहू अपने पिता की नकल करते हुए दिख रहे हैं. आरुष बता रहे हैं कि मैच वाले दिन उनके पिता (आशीष नेहरा) कैसे कोचिंग देते हैं.
आरुष कह रहे हैं- एक कैप चाहिए, हाथ पीछे की तरफ. कुछ देर रुककर आशीष की नकल करने के बाद आरुष आगे कहते हैं, फिर वो (आशीष नेहरा ) कहते हैं- फास्ट बॉल...फास्ट बॉल डालो, लेंग्थ बॉल.
आरुष ने आगे कहा, जैसा उन्होंने किया ठीक वैसा ही उनके पिता नेट्स में करते हैं. सेम टू सेम वह ऐसा करते हैं.