18 NOV 2024
Credit: Getty, Cricket Australia
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे.
इस मुकाबले में वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से विक्टोरिया के खिलाफ मेलबर्न में खेल रहे थे.
इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए. जवाब में विक्टोरिया ने 373 रन बनाए.
इसके बाद दूसरी पारी में एस्टन एगर कंधा इंजर्ड होने के बावजूद बल्लेबाजी करने आए.
हालांकि बल्लेबाजी करते हुए वह महज 5 गेंद खेलने के बाद ही आउट हो गए, पर उनके इस तरह बल्लेबाजी करने के जज्बे की फैन्स ने तारीफ की.
उनके बल्लेबाजी करने से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्कोर में 15 रनों का इजाफा किया. इस तरह उनकी पारी 325 रनों पर खत्म हुई.
इसके बाद विक्टोरिया ने इस मुकाबले को 122/2 रन बनाकर जीत लिया. 15 से 18 नवंबर के बीच तक यह मुकाबला हुआ.
वैसे एस्टन एगर के इस जज्बे ने अनिल कुंबले की याद दिला दी, जब उन्होंने 2002 के वेस्टइंडीज दौरे पर टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी.
2002 के एंटीगा टेस्ट में टूटे हुए जबड़े के साथ वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए तब कुंबले ने ब्रायन लारा का अहम विकेट भी झटका था.
VIDEO
एस्टन एगर का इंटरनेशनल करियर 5 टेस्ट, 9 विकेट, 195 रन 22 वनडे, 21 विकेट, 322 रन 49 टी20, 49 विकेट, 279 रन