आशुतोष ने IPL में की 10 साल पुराने इस महार‍िकॉर्ड की बराबरी, 3 रन और बन जाते तो...

25 MAR 2025

दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media 

 आशुतोष शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई. इस तरह दिल्ली को एक विकेट से जीत मिली. 

आशुतोष सफल रन चेज में नंबर 7 पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 

आईपीएल 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ पुणे में 36 गेंदों पर 66 रन बनाए थे. 

 तब केकेआर ने 156 रनों का लक्ष्य चार विकेट और 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. 

वहीं टॉप पोजीशन पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान केकेआर कोच ड्वेन ब्रावो का है. 

जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2018 के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों पर 68 रन बनाए थे, सीएसके ने एक गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत हासिल की. 

इस तरह आशुतोष शर्मा ने आंद्रे रसेल के 10 साल पुराने कारनामे की बराबरी की, रन चेज में ड्वेन ब्रावो का ऑल टाइम आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ने से 3 रन से चूक गए.