अश्विन ने धवन को करना चाहा मांकड़िंग... फिर दी ऐसी स्माइल
By: aajtak.in
Credit: IPL
अश्विन का दांव
IPL 2023 का मैच नंबर-8 पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया.
इस मैच में शिखर धवन को आर अश्विन ने Mankading करने की कोशिश की. लेकिन, अचानक ही आर अश्विन ने अपना मन बदल लिया.
यह सब तब हुआ जब पंजाब की इनिंग के 6.3 ओवर हो चुके थे. अश्विन चौथी गेंद फेंकने जा रहे थे. शिखर 15 रन बनाकर क्रीज पर थे.
अश्विन चौथी गेंद फेंकने के लिए अपने फॉलोथ्रू में आए. जैसे ही उन्होंने रनअप लिया, शिखर क्रीज से बाहर निकल चुके थे.
एकबारगी को लगा कि अश्विन, शिखर को आउट करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अंपायर ने इसे डेडबॉल घोषित कर दिया.
इसके बाद शिखर धवन जल्दी से क्रीज में वापस लौटे. फिर वह अश्विन को देखकर मुस्कराने लगे.
आर अश्विन ने इससे पहले 2019 में जोस बटलर को मांकड़िंग किया था. पिछले मैच में भी अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के आदिल रशीद को मांकड़िंग करने की कोशिश की थी.
पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में आर अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन दिए और सिकंदर रजा को बोल्ड किया.
इस मैच में कप्तान सैमसन ने अश्विन को ओपनिंग करने के लिए भी भेजा, लेकिन वह जीरो पर आउट हो गए.