एशिया कप के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था. 17 सदस्यीय टीम में लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिल पाई.
अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी टीम इंडिया के चयन पर बड़ा बयान दिया है. एबी का मानना है कि टीम में लेग-स्पिनर का रहना काफी जरूरी होता है.
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'चहल को ड्रॉप कर दिया गया, चयनकर्ताओं ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि वे किन खिलाड़ियों को चुनेंगे. यह मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक है.'
एबी कहते हैं, 'युजी हमेशा बहुत उपयोगी होते हैं. आपकी टीम में लेग-स्पिनिंग विकल्प होना बहुत जरूरी होता है. हम जानते हैं कि वह कितने प्रतिभावान हैं.'
चहल ने 2021 से लेकर अबतक 18 वनडे इंटरनेशनल में 26.62 की औसत से 29 विकेट लिए हैं.
इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप के लिए चहल की टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाई.
चहल को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था, 'चहल ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना वास्तव में मुश्किल था, यही कारण है कि हम कुलदीप के साथ गए हैं.'