एशिया कप के फाइनल मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला.
सिराज ने श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ते हुए 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए.
सिराज की गेंदबाजी ने भारतीय फैन्स को हैरान कर दिया. दिल्ली पुलिस भी सिराज की बॉलिंग से काफी प्रभावित दिखी.
दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल X (ट्विटर) अकाउंट से दिलचस्प ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा था, 'आज सिराज के लिए स्पीड चालान नहीं कटेगा.'
ऐतिहासिक गेंदबाजी के दौरान सिराज ने एक ही ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका और धनंजय डिसिल्वा को चलता किया.
सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किए.
सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरों में ही 50 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने 10 विकेट से मैच जीतकर आठवीं बार खिताब जीत लिया.