एशिया कप 2023 के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तरह पाकिस्तान और श्रीलंका में कराए जा रहे हैं.
ग्रुप स्टेज के सभी मैच हो चुके हैं. अब फाइनल समेत सुपर-4 के सभी मुकाबले कोलंबो में कराए जाने हैं
बीच में खबर आई थी कि कोलंबो में लगातार बारिश जारी है. ऐसे में सभी मैचों को शिफ्ट किया जा सकता है
मैच शिफ्ट करने के लिए पल्लेकेल, दांबुला और हम्बनटोटा के नाम पर विचार था. मगर हम्बनटोटा की दावेदारी मजबूत थी.
मगर अब एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की तरफ से एक नए बयान ने एशिया कप में नया मोड़ ला दिया है.
पीटीआई के मुताबिक, ACC ने एशिया कप का फाइनल समेत सुपर-4 के मुकाबले कोलंबो में ही कराने का फैसला किया है.
एसीसी ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि इस समय श्रीलंका की राजधानी में मौसम बेहतर होने के संकेत मिले हैं.
एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत जारी है. इसके 4 मैच मेजबान पाकिस्तान में हुए, बाकी सभी मैच श्रीलंका में कराए जाने हैं.