एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा दिया.
सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए. इस धांसू गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर सिमट गई.
जवाब में भारत ने 51 रनों का टारगेट 6.1 ओवरों में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. फाइनल मुकाबला महज ढाई घंटे चल पाया.
सिराज की गेंदबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी सिराज की गेंदबाजी से काफी इम्प्रेस हुईं.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा ने लिखा, 'अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ के साथ क्या करें.'
ऐतिहासिक गेंदबाजी के दौरान सिराज ने एक ही ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा को चलता किया.
सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किए.