एशिया कप 2023 के मैचों की तारीख का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में 30 अगस्त को होगा.
इसी बीच पाकिस्तान टीम के साथ खेलने को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बयान भी सामने आया है.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि हर मैच को एशिया कप में जीतना उनकी प्राथमिकता में रहेगा. भारत 4 सितंबर को नेपाल से खेलेगा.
वहीं एशिया कप में एक गणित यह भी बन रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान से 3 बार खेल सकती है.
इस पर राहुल ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह बहुत ही शानदार रहेगा.
राहुल द्रविड़ ने माना कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एशिया कप के फाइनल में खेल सकती हैं.
उन्होंने कहा कि वह फाइनल को जीतने के इरादे से उतरेंगे. लेकिन, हमें हर मैच पर नजर रखनी होगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में पहला मैच कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाएगा. 10 सितंबर को भी दोनों देश भिड़ सकते हैं.
वहीं फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा. इस मुकाबले में भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है.