पाकिस्तान की उड़ी खिल्ली... एशिया कप का फीका आगाज, फैन्स रूठे

30 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया.

एशिया कप 2023 का यह ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान के मुल्तान शहर में खेला गया.

मगर इस पहले मैच से ही पाकिस्तान की खिल्ली उड़ गई. खेल जगत में पाकिस्तान का मजाक बन रहा है.

दरअसल, पहले ही मैच में स्टेडियम लगभग खाली नजर आया. कुछ सैकड़ों की संख्या में ही दर्शक पहुंचे थे.

इसके कई फोटो वायरल हो रहे हैं. आप कोई भी फोटो देखिए उसमें दर्शकों के स्टैंड पूरी तरह खाली दिख रहे हैं.

बता दें कि इस ओपनिंग मुकाबले से पहले एशिया कप के लिए एक रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई.

इस ओपनिंग सेरेमनी में नेपाल की स्टार सिंगर त्रिशला गुरुंग ने अपने गानों से समां बांध दिया.

त्रिशला के अलावा ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तानी स्टार सिंगर आइमा बेग ने भी अपना जलवा दिखाया.

हालांकि जब बाबर और इफ्तिखार अहमद ने शतक जमाए तब अचानक स्टेडियम में फैन्स की एंट्री हुई. फिर स्टैंड थोड़े भरे दिखे.