पाकिस्तान की किरकिरी... एशिया कप में खिलाड़ियों की जर्सी से मेजबान का नाम गायब

1 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. एशिया कप के रोमांच के बीच अब जर्सी विवाद सामने आ गया है.

दरअसल एशिया कप में खिलाड़ियों की जर्सी से मेजबान देश का नाम गायब है. खिलाड़ियों की जर्सी के दाईं ओर केवल एशिया कप का लोगो दिखाई दे रहा है.

चूंकि पाकिस्तान एशिया कप 2023 का आधिकारिक मेजबान है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी एशिया कप के लोगो के साथ पाकिस्तान भी लिखा जाएगा. 

साल 2016 तक एशिया कप में मेजबान देश का नाम जर्सी पर नहीं लिखा जाता था. मगर उसके बाद 2018 और 2022 सीजन में मेजबान देश का नाम लिखा गया था. 2018 में UAEऔर 2022 में श्रीलंका एशिया कप का मेजबान था.

पिछले साल का एशिया कप यूएई में खेला गया था, लेकिन आधिकारिक मेजबान होने के नाते जर्सी पर श्रीलंका का नाम था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले पर सफाई दी है. पीसीबी के मुताबिक पिछले साल ही यह फैसला किया गया था कि अब से एशिया कप के दौरान मेजबान देश का नाम जर्सी पर लिखा नहीं होगा.

इससे पहले पाकिस्तान ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी. तब फाइनल में भारतीय टीम को 100 रनों से हराकर श्रीलंका ने खिताब जीता था.