कोहली को अवॉर्ड मिलने पर गंभीर हुए नाराज, बोले- ये था असली दावेदार

12 September 2023

Credit: GETTy/Social media

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली.

इस शानदार पारी के चलते विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर गौतम गंभीर का भी रिएक्शन सामने आया.

गंभीर का मानना है कि कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए था. गंभीर ने कुलदीप यादव को इस अवॉर्ड का दावेदार बताया.'

गंभीर ने कहा, 'कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच होना चाहिए था. मेरे हिसाब से उनसे बड़ा दावेदार कोई और नहीं था.'

गंभीर कहते हैं, 'मुझे पता है कि विराट ने शतक बनाया है, केएल राहुल ने भी सेंचुरी बनाई. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी फिफ्टी स्कोर किया.'

गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'लेकिन ऐसे विकेट पर जहां गेंद स्विंग कर रही थी, अगर किसी को पांच विकेट मिलते हैं खासकर पाकिस्तान के खिलाफ, जिसके बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलते हैं तो ये गेम चेंजिंग होता है.'

गंभीर ने अंत में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप ने ऐसा किया होता तो आप दलील देते कि वे स्पिन को नहीं खेल पाते हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने जो किया, उससे उनकी योग्यता का पता चलता है.'

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हालिया समय में काफी टसल देखने को मिला है. आईपीएल के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी.