एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेल में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार खेल दिखाया.
ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो सिक्स शामिल रहे. ईशान के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह सातवां अर्धशतक रहा.
ईशान ने लगातार चौथी वनडे पारी में अर्धशतक बनाया है. ईशान ने इस शानदार पारी के चलते कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाए.
ईशान पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
ईशान ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया. धोनी ने साल 2008 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 76 रन बनाए थे.
ईशान ने मुकाबले में हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में भारत की ओर से यह पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही.