'सर' जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

15 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप में सुपर-चार राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ.

कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.

जडेजा ने शमीम हुसैन को आउट करके वनडे इंटरनेशनल में अपने 200 विकेट पूरे किए.

जडेजा महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाए. जडेजा से पहले कपिल देव ही ऐसा कर पाए थे.

जडेजा ने 182 मैचों में 200 विकेट लिए हैं. साथ ही जडेजा ने बल्ले से भी 2578 रन बनाए हैं. वहीं कपिल देव ने 225 वनडे मैचों में 253 विकेट लेने के साथ-साथ 3783 रन बनाए थे.

जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं. जडेजा से पहले कुंबले (337), श्रीनाथ (315), अगरकर (288), जहीर (282), हरभजन (269) और कपिल (253) ये मुकाम छू चुके हैं.

ओवरऑल जडेजा वनडे इंटरनेशनल में  200 विकेट और 2000 रनों का 'अनोखा डबल' पूरा करने वाले 14वें प्लेयर हैं.