रोहित ने स्लिप में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, बन गया ये बड़ा रिकॉर्ड, VIDEO

15 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत और बांग्लादेश का सामना हुआ.

मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी सुर्खियों में रहे. रोहित ने अक्षर पटेल की गेंद पर स्लिप में मेहदी हसन मिराज का एक बेहतरीन कैच लपका.

रोहित ने कैच लपकने के लिए अपनी दाईं तरफ गोता लगाया और अंतिम समय में उंगलियों को गेंद के नीचे रखने में कामयाब रहे.

रोहित ने इस कैच को पकड़ने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा कैच लपकने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं.

रोहित से पहले राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ही ऐसा कर पाए थे.

रोहित शर्मा हालांकि इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

रोहित को तंजीम हसन शाकिब ने चलता किया. भारत पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है.