कोहली बने 'वॉटर बॉय', उछलते-कूदते मैदान में ली एंट्री, VIDEO

15 सितंबर 2023

फोटो: Getty/SOCIAL MEDIA

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने सुपर-चार राउंड का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश खिलाफ खेला.

इस मुकाबले में विराट कोहली समेत पांच खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया.

मैच से बाहर होने के बाद कोहली अलग भूमिका में दिखे. कोहली साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आए.

कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह बच्चों की तरह उछल-कूद करते हुए मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आ रहे हैं.

कोहली पहले भी 'वॉटर बॉय' की भूमिका में दिख चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जब कोहली को रेस्ट दिया गया था, तो उस समय भी वह ड्रिंक्स लेकर आए थे.

आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं बांग्लादेश का सफर समाप्त हो चुका है.

फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. फाइनल मैच 17 सितंबर को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.