कौन हैं नेपाल के आसिफ, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को किया परेशान?

4 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला.

पल्लेकेल में खेले गए इस मैच में नेपाली टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने शानदार पारी खेली.

ओपनिंग करने उतरे आसिफ शेख ने 97 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे.

22 साल के आसिफ ने अपना वनडे डेब्यू साल 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किया था. वहीं उनका टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी उसी साल नीदरलैंड के खिलाफ हुआ.

आसिफ ने अबतक 43 वनडे मैचों में 31.25 के एवरेज से 1250 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे.

वहीं 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आसिफ के नाम पर 468 रन दर्ज हैं. आसिफ टी20 इंटरनेशनल में दो अर्धशतक लगा चुके है.

आसिफ के बड़े भाई आरिफ शेख भी नेपाल के लिए एशिया कप में खेल रहे हैं. आरिफ अबतक 47 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

बीरगंज में पैदा हुए आसिफ शेख 2018 के 2019 के अंडर-19 एशिया कप में भी नेपाल टीम का पार्ट थे.