नेपाल के खिलाफ मैच में इस दिग्गज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

4 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला है.

यह मुकाबला भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के लिए भी काफी खास है. जवागल श्रीनाथ का बतौर मैच रेफरी यह 250वां वनडे मुकाबला रहा.

श्रीनाथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं. रंजन मदुगले (श्रीलंका), क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड) और जेफ क्रो (न्यूजीलैंड) भी 250 या उससे ज्यादा वनडे इंटरनेशल में आईसीसी के मैच रेफरी रह चुके हैं. 

श्रीनाथ का शुमार भारत के महानतम फास्ट बॉलर्स में किया जाता है. श्रीनाथ ने भारत के लिए 67 टेस्ट में 236 और 219 एकदिवसीय में 315 विकेट लिए.

श्रीनाथ ने इस खास मौके पर कहा, 'मुझे अभी भी खेल से जुड़े रहने का सौभाग्य मिला है. मैंने 2006 में कोलंबो में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के जरिए मैच रेफरी के रूप में डेब्यू किया था. मैं आने वाले सालों में बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.'

श्रीनाथ 65 टेस्ट, 118 पुरुष टी20 इंटरनेशनल और 16 महिला टी20 इंटरनेशनल में भी रेफरी रह चुके हैं.

जवागल श्रीनाथ 2006 में आईसीसी मैच रेफरी बने और तब से वनडे विश्व कप 2007, चैम्पियंस ट्रॉफी (2009 और 2013) और टी20 विश्व कप (2012, 2014, 2016 और 2021) में मैच अधिकारी की भूमिका निभाई.