एशिया कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेला था, जो बारिश के चलते बेनतीजा रहा. इसके चलते भारत-पाकिस्तान को एक-एक अंक मिला था.
अब भारतीय टीम ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में नेपाल से भिड़ने वाली है. पल्लेकेल में होने वाले इस मुकाबले में भी बारिश की संभावना जाताई जा रही है.
ऐसे में फैन्स के मन में सवाल है कि अगर नेपाल से भी भारत का मैच रद्द हुआ, तो क्या समीकरण बनेंगे.
मैच रद्द हुआ तो भारत-नेपाल को एक-एक अंक मिलेंगे. यानी भारत कुल दो अंकों के साथ सुपर-चार में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर नेपाल के एक ही अंक रहेंगे.
पाकिस्तान तीन अंकों के साथ पहले ही सुपर-चार में पहुंच चुका है. पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था, जिसके चलते उसे दो अंक मिले थे.
वहीं भारत से मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तान को एक प्वाइंट और मिले. एशिया कप 2023 में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए में हैं.
वहीं अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में रखा गया. दोनों ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें सुपर-चार में एंट्री लेंगी.