Aajtak.in/Sports
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में बल्ले से शानदार खेल दिखाया.
रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे.
रोहित ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. रोहित सबसे ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 40 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित ने छठी बार किसी कैलेंडर ईयर में 40 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. रोहित इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 41 छक्के लगा चुके हैं.
रोहित ने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पछाड़ दिया. कैरेबियाई क्रिकेटर गेल ने पांच बार यह कारनामा किया था.
रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में छक्का जड़ने वाले भी दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए.
रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में यह छठा अर्धशतक रहा. रोहित एशिया कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.