DRS मांगने पर आगबबूला हुए बाबर... साथी गेंदबाज को लगाई लताड़, VIDEO

10 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-चार स्टेज का मुकाबला कोलंबो में हुआ.

इस मुकाबले में केएल राहुल को भी भाग लेने का मौका मिला. राहुल अपनी पारी की शुरुआत में कुछ संघर्ष करते नजर आए.

मैच के 24वें ओवर में हारिस रउफ की एक गेंद राहुल की पिछली जांघ पर लगी. ऐसा लगा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से गुजर गई है, लेकिन रऊफ का मानना था कि कि बल्लेबाज LBW आउट है.

अंपायर द्वारा नॉट-आउट दिए जाने के बाद रऊफ ने कप्तान बाबर आजम को रिव्यू लेने के लिए कहा. लेकिन बाबर आश्वस्त थे कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही है.

ऐसे में बाबर साथी खिलाड़ी हारिस रऊफ को फटकार लगाते दिखे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मुकाबले में भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई.

दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. गिल ने 58 और रोहित ने 56 रनों की पारी खेली.