भारत से हार के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, इन पर फोड़ा ठीकरा

Aajtak.in/Sports

12 September 2023

Credit: Getty/Social Media

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप मैच में 228 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 128 रन ही बना पाई.

हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश दिखे. बाबर ने हार के लिए खराब मौसम को भी दोष दिया.

बाबर ने कहा, 'मौसम हमारे हाथ में नहीं था, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.'

बाबर कहते हैं, 'भारतीय ओपनर्स ने हमारे गेंदबाजों के लिए योजना बनाई थी और अच्छी शुरुआत की. फिर विराट और राहुल ने इसे आगे बढ़ाया.'

बाबर ने कहा, 'जसप्रीत और सिराज ने पहले 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.'

मुकाबला बारिश के चलते मुकाबला निर्धारित दिन (10 सितंबर) में पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद रिजर्व डे (11 सितंबर) का सहारा लिया गया.