हार्दिक ने की बाबर की बोलती बंद, PAK कप्तान के उड़े होश और स्टम्प

Aajtak.in/Sports

11 September 2023

Credit: Getty/Social Media

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया.

इस महामुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए. बाबर 24 गेंदों पर 10 रन बना पाए. उन्हें हार्दिक पंड्या ने एक बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड किया.

हार्दिक की गेंद ऑफ-स्टम्प के बाहर पड़कर तेजी से निप हुई. बाबर कुछ करते उससे पहले ही गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टम्प पर जा लगी.

बाबर भी आउट होने के बाद हैरान दिखे. बाबर के विकेट का कोहली और हार्दिक ने जमकर जश्न मनाया.

इस मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली.

कोहली ने शतक लगाने के बाद शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कोहली के शतक पर उनकी वाइफ अनुष्का ने भी रिएक्शन दिया. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शानदार पारी, शानदार इंसान.'