एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेल में खेला गया मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया.
मैच में भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार खेल दिखाया.
ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो सिक्स शामिल रहे. उन्होंने हार्दिक के साथ 138 रनों की साझेदारी की.
ईशान के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह सातवां अर्धशतक रहा. ईशान को तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने आउट किया.
ईशान का विकेट लेने के बाद हारिस ने आपा खो दिया और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन लौटने का इशारा किया.
हारिस रऊफ जब पारी का 40वां ओवर फेंकने आए तो, हार्दिक पंड्या ने तीन चौके जड़कर इसका बदला ले लिया.
रऊफ ने 9 ओवरों में 58 रन देकर तीन विकेट लिए. मैच रद्द होने के चलते पाकिस्तान टीम सुपर-चार में पहुंच गई.