Aajtak.in/Sports
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 8 सितंबर को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
गिल ने अपना जन्मदिन कोलंबो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ मनाया. गिल ने बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं.
एक वीडियो में गिल को ईशान किशन मजाकिया लहजे में पीट रहे हैं. ईशान बाद में गिल की गर्दन भी पकड़ लेते हैं.
शुभमन गिल अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार खेल दिखाना चाहेंगे.
भारत-पाकिस्तान मैच 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
गिल 29 वनडे मैचों में 63.08 की औसत से 1,514 रन बनाए चुके हैं. इसमें उनके नाम 29 पारियों में चार शतक और सात अर्द्धशतक बनाए शामिल है.
इसके अलावा वो 18 टेस्ट में 966 और 11 टी20 में 304 रन बना चुके हैं. उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में होने लगी है.
भारत के 'न्यू प्रिंस ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर गिल का हालिया फॉर्म डांवाडोल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप से पहले पुराने रंग में आ जाएंगे.