केएल राहुल ने वापसी पर मचाया गदर... इस मामले में कर ली कोहली की बराबरी

Aajtak.in/Sports

11 September 2023

Credit: Getty/Social Media

एशिया कप 2023 के सुपर-स्टेज में भारत और पाकिस्तान का मैच रिजर्व डे (11 सितंबर) में चला गया है.

इस मुकाबले के लिए केएल राहुल की भी प्लेइंग-11 में वापसी हुई. राहुल चोट के चलते ग्रुप मैचों में नहीं खेल पाए थे.

पहले दिन केएल राहुल 17 रन पर नाबाद रहे. इस दौरान राहुल ने वनडे इंटरनेशनल में अपने दो हजार रन पूरे कर लिए.

राहुल भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दो हजार रन पूरा करने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ चुके हैं.

राहुल ने 53 पारियों में अपने दो हजार वनडे रन पूरे किए. विराट कोहली ने भी दो हजार रन पूरे करने के लिए इतनी ही पारियां ली थीं.

धवन इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने 48 पारियों में अपने दो हजार वनडे रन पूरे किए थे.

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 52-52 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.