Aajtak.in/Sports
एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 228 रनों से जीत हासिल की.
भारतीय टीम की जीत में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का भी अहम रोल रहा.
कुलदीप ने आठ ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके चलते पाकिस्तान टीम 128 रन ही बना सकी.
कुलदीप एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में किसी मैच में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
कुलदीप ने अरशद अयूब की बराबर कर ली. अरशद ने साल 1988 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे.
यानी 35 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय गेंदबाज एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में पांच विकेट ले सका है.
भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारियां खेलीं. कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.