Aajtak.in/Sports
एशिया कप 2023 में सुपर-चार स्टेज के एक अहम मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ.
भारत-पाकिस्तान का जब भी मैच होता है तो क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैन्स भी सुर्खियों में रहते हैं.
'ओ भाई मारो मुझे...', वाले मोमिन शाकिब तो आपको याद ही होंगे. शाकिब के मजेदार रील्स काफी वायरल होते हैं.
मुकाबले में बारिश आने के बाद शाकिब ने एक मजेदार रील शेयर किया है. शाकिब ने इस रील के कैप्शन में लिखा, 'हम उड़ रहे हैं, हमारे लिए प्रार्थना करें.'
शाकिब सोशल मीडिया पर एक बड़े सुपरस्टार हैं. वनडे वर्ल्डकप 2019 में जब भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी, उस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था.
तब उन्होंने रिएक्शन दिया था कि ओ भाई, मारो मुझे. तभी से ही मोमिन साकिब सोशल मीडिया पर लोगों के चहीते बने हुए हैं.
मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए.