'यह तो बस शुरुआत', PAK गेंदबाज ने भारतीय टीम को दी चेतावनी 

Aajtak.in/Sports

9 September 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को कोलंबो में मुकाबला खेला जाना है.

इस मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी का दारोमदार बाएं हाथ के फास्ट बॉलर शाहीन आफरीदी के कंधों पर रहेगा.

शाहीन ने इस महामुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. शाहीन ने कहा कि उनका बेस्ट आना अभी बाकी है और ये तो शुरुआत है.

शाहीन ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, 'भारत के खिलाफ हर मैच खास है और लोग इसे खूब देखते हैं. अंडर-16 क्रिकेट खेलने से पहले मैं एक प्रशंसक के रूप में इसका इंतजार करता था.'

शाहीन कहते हैं, 'मैं यह नहीं कह सकता कि यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा स्पैल रहा. यह तो बस शुरुआत है और अभी बहुत कुछ होगा. इसलिए बेस्ट आना अभी बाकी है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप इतनी कम उम्र में पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूप खेलते हैं और नई गेंद संभालते हैं, तो लोग आपसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.'

शाहीन और उनके साथी तेज गेंदबाजों नसीम शाह-हारिस रऊफ ने एशिया कप में अब तक 23 विकेट लिए हैं. 

शाहीन ने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में दमदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे. तब उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी चलता किया.