'मौसम ठीक है, बचकर रहना पाकिस्तान से', अख्तर का टीम इंडिया को ओपन चैलेंज

Aajtak.in/Sports

9 September 2023

Credit: Getty, Social Media

एशिया कप में भारतीय टीम सुपर-चार स्टेज में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रही है.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 10 सितंबर भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मैच का लुत्फ लेने लेने के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कोलंबो पहुंच चुके हैं.

कोलंबो पहुंचने के बाद शोएब ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें शोएब कह रहे हैं, 'मौसम ठीक है, पाकिस्तान से बचकर रहना.'

इस मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है, जो फैन्स के लिए बुरी खबर है.

अच्छी बात यह है कि यदि 10 सितंबर को मुकाबले का परिणाम नहीं निकलता है तो मैच रिजर्व डे (11 सितंबर) में जाएगा.

अगर रिजर्व डे में भी खेल का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा.

आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है.